इसी कड़ी में एक अन्य मामले में जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीमों में से एक अन्य टीम भी गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये दिनांक 01-09-2025 को भुपपुर गाँव मौजूद थी तो समय करीब 10.20 बजे रात गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जिनके नाम आज़ाद व मोहम्मद बिलाल है, काफी समय से चिट्टा/ समैक बेचने का धंधा कर रहे है तथा आज भी भुपपुर गाँव में नजद निर्माधीन फ्लाईओवर के पास चिट्टा/समैक बेचने का धन्धा कर रहे है यदि इसी समय इनकी तलाशी ली जाए तो इनके कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ स्मैक बरामद हो सकता है ।
सूचना विश्वसनीय थी जिस पर टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए भुपपूर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पंहुची जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार कपडे पहने हुए दो व्यक्ति मिले। जिन्होंने पूछने पर अपने -2 नाम आजाद पुत्र श्री असमद अली निवासी गाँव कुल्हाल, डा0 घर कुल्हाल, तह0 विकासनगर, जिला देहरादून उतराखण्ड व दूसरे ने मोहम्मद बिलाल पुत्र श्री जुमशेद अली निवासी मुख्य मार्ग कुल्हाल, तह0 विकासनगर, जिला देहरादून उतराखण्ड बतलाये । जिन दोनों की नियमानुसार तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी उनके कब्जा से बैग/पर्स के अन्दर एक पारदर्शी पॉलोथिन पॉउच ब्रामद हुआ जिसको खोलकर चैक किया गया तो इसके अन्दर हल्के भुरे रंग का डली व चुर्ण के रूप में पदार्थ ब्रामद हुआ जिसे NDD किट में दर्शाई गई विधि द्वारा चैक किया गया तो ब्रामदा पदार्थ मादक पदार्थ चिट्टा/ समैक पाया गया। वजन करने पर उपरोक्त ब्रामदा चिट्टा / स्मैक 10.65 ग्राम पाई गई।
आरोपीयों उपरोक्त द्वारा इस तरह मादक पदार्थ चिट्टा/समैक को अपने कब्जा में रखना ND&PS Act के अपराध की श्रेणी में आना पाया गया जिस पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से दिनाँक 05.09.2025 तक का पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया गया है। अभियोग में अन्वेषण जारी है।