हिमाचल प्रदेश सरकार को भी केरला व छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पत्रकारों के लिए हर सुविधा के अलावा पैंशन सुविधा भी प्रदान करनी चाहिए। इसके अलावा यहां की प्रदेश सरकार को पत्रकारों के शिक्षण भ्रमण का भी प्रावधान करना चाहिए। यह बात यहां जिला सहकारी भवन कुल्लू व भुट्टिको के सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केरला राज्य के मल्लापुरम प्रेस क्लब के सचिव सुरेश बाबू ने कही। केरला राज्य के मल्लापुरम प्रेस क्लब के 36 लोगों का दल यहां हिमाचल स्टडी भ्रमण पर पहुंचा। यहां पर मल्लापुरम प्रेस क्लब के इस दल ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट के बाद सौहार्दपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने केरला के पत्रकार दल का भव्य स्वागत किया। सबसे पहले प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने मल्लापुरम प्रेस क्लब के दल का सहकारिता भवन कुल्लू में भव्य स्वागत किया और यहां बैठक का आयोजन हुआ। इसके बाद केरला के पत्रकारों के इस दल ने सहकारिता आंदोलन में दुनियाभर में प्रसिद्ध भुट्टिको सोसायटी का भ्रमण किया। यहां पर भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने पत्रकारों के इस दल का भव्य स्वागत किया और हिमाचली परंपरा के साथ सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब मल्लापुरम के सचिव सुरेश बाबू व लोक संपर्क अधिकारी अयापन्न ने बताया कि केरला सरकार ने पत्रकारों के लिए पैंशन सुविधा का प्रावधान रखा है। 15 वर्ष के बाद पत्रकारों को वहां पर सरकार द्वारा पैंशन दी जा रही है और वर्तमान में एक पत्रकार को प्रतिमाह 10 हजार पैंशन का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पत्रकारों के शिक्षण भ्रमण पर केरला सरकार करोड़ों रूपए खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि मात्र 8 डिस्टिक के पत्रकारों के लिए केरला सरकार एक वर्ष के भ्रमण पर 40 लाख रूपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन व प्रदेश के हर प्रेस क्लबों को सरकार से मांग उठानी चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में भी पत्रकारों को पैंशन सुविधा दी जाए और भ्रमण कार्यक्रम पर भी जिला स्तर पर 5 लाख रूपए का प्रावधान देना चाहिए। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि नॉर्थ व साउथ के कलम के सिपाहियों का देवभूमि में संगम हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस सौहार्दपूर्ण बैठक से जहां नॉर्थ से साउथ तक पत्रकारों की आवाज बुलंद होगी वहीं, जिन बातों का आदान-प्रदान हुआ है उसके सार्थक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार भी पत्रकारों के लिए कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार ने प्रेस क्लब के भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ के रूपयों के बजट का प्रावधान रखा है। इसके अलावा ब्लॉक
जिला व राज्य स्तर पर पत्रकारों को मान्यता सरकार द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निगम की बस में मुफ्त यात्रा व पर्यटन निगम में छूट का प्रावधान रखा है।
केरला के पत्रकारों ने भुट्टिकों में जानी सहकारिता की बारीकियां दक्षिणी भारत के केरला से आया पत्रकारों का दल देश-दुनिया की बेहतरीन बुनकर सोसायटी भुट्टिको में पहुंचा। यह दल प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन के सौजन्य से भुट्टिको पहुंचा। यहां पर पहुंचकर केरला के पत्रकारों के इस दल ने हिमाचल की सहकारिता की बारीकियों का खूब अध्ययन किया। पत्रकारों के इस दल को भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यप्रकाश ठाकुर सहित बीओडी की पूरी टीम ने पूरे भुट्टिको परिसर का भ्रमण करवाया और हर चीज बताई कि यहां पर किस तरह से हिमाचली हस्तबुनकर व हथकरघा उद्योग के माध्यम से लोग रोजगार कमा रहे हैं।
पत्रकारों के इस दल ने यह जानने की कोशिश की कि हिमाचल प्रदेश ने सहकारिता आंदोलन किस तरह फल-फूल रहा है और यहां की शॉल टोपी जो दुनियाभर में मशहुर है किस तरह बनती है। भ्रमण के बाद भुट्टिको के सभागार में भुट्टिको के चेयरमैन सत्यप्रकाश ठाकुर ने प्रेस क्लब केरला के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया और कुल्लवी परंपरा से सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश ठाकुर ने पत्रकारों के दल को संबोधित करते हुए कहा कि देश-दुनिया में कुल्लवी शॉल-टोपी सहित अन्य हस्तबुनकर व हथकरघा उत्पाद मशहुर है। उन्होंने कहा कि भुट्टिको सोसायटी दुनिया भर की नंबर वन सोसायटी है। यहां पर उत्तम क्वालिटी के उत्पाद तैयार होते हैं। उन्होंने कहा कि भुट्टिको प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया करवा रही हैं।
उन्होंने कहा कि केरला भी सहकारिता व पर्यटन के क्षेत्र में आगे है। इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल के प्रधान धनेश गौतम ने लोक संपर्क अधिकारी अयापन व प्रेस क्लब मल्लापुरम के सचिव सुरेश बाबू का आभार प्रकट किया कि उन्होंने यहां आकर हिमाचल के पत्रकारों को याद किया और उनसे शिष्टाचार भेंट वार्ता व विचारों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब मल्लापुरम केरला के सचिव सुरेश बाबू ने नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन प्रेस क्लब कुल्लू व भुट्टिको का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी इस यात्रा को सफल बनाया है। उन्होंने बताया कि उनका यह स्टडी टुयर था और उन्होंने प्रेस क्लब कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के लोगों से मिलना था और सौहार्दपूर्ण बैठक में विचारों का आदान-प्रदान करना था कि हिमाचल व केरला की पत्रकारिता में क्या अंतर है।
उन्होंने कहा कि उन्हें भुट्टिको में आकर बेहद खुशी हुई कि यहां पर सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया जा रहा है और वे केरला में जाकर भुट्टिको को सहकारिता के क्षेत्र में देश-दुनिया के मॉडल के रूप में पेश करके प्रकाशित करेंगे। इस अवसर पर मल्टी मीडिया के संपादक अनल पत्रवाल व वरिष्ठ महिला पत्रकार सरोज पत्रवाल, केरला प्रेस क्लब के उप प्रधान केपीओ स्टेट कमेटी मेंबर समीर, प्रेस क्लब केरला के सह सचिव वी अजय कुमार,ई सलाहुदीन, प्रेस क्लब कुल्लू के वाईस चेयरमैन आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।