जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन नेरीपुल छेला मार्ग पर शलेच कैंची में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 2 लोग जिला शिमला के ठियोग निवासी तथा एक जिला सिरमौर का रहने वाला है। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर राजगढ़ अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप सोलन से शिमला जिला के सेंज की तरफ जा रही थी कि आखिर अचानक शलेश कैंची की एक मोड़ पर एचपी63बी 9275 पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 400 फुट नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें मौके पर ही पिकअप में सवार तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया। पिकअप दुर्घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाना शुरू किया।
मृतकों में यशपाल पुत्र कल्याण सिंह आयु 28 वर्ष ग्राम खनार डाकघर मुंडू तहसील ठियोग जिला शिमला, सन्दीप पुत्र बेलीराम ग्राम व डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला आयु 28 वर्ष ओर खजान सिंह पुत्र मुन्शी राम ग्राम व डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर आयु 48 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि इस मार्ग पर बेरीगेट्स ना होने तथा तीखे मोड़ों की वजह से अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसके चलते लोग अनायास ही मौत काल बन रहे हैं।
हादसे की पुष्टि करते हुए जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।