जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत नैनीधार के गंाव बाउटा के एक व्यक्ति की पेड़ से लकड़ी काटते समय खाई में गिरने से मौत हो गई। शिलाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाउटा निवासी 55 वर्षीय बारूराम पुत्र कालू राम वीरवार प्रात: घर के नजदीक एक पेड़ से लकड़ी काट रहा था। उसी दौरान पेड़ पर उसका संतुलन बिगडऩे से वह खाई में जा गिरा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिलाई पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पंहुचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पंचायत प्रधान अर्चना राणा ने मामले की पुष्टि की है। उधर नायब तहसीलदार जयराम शर्मा ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की।