पावटा साहिब : कोरोनावायरस वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार ने किया बेहतरीन काम बोले मदन मोहन शर्मा

भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के डॉक्टरों व अधिकारियों ने बेहतरीन काम किया है मदनमोहन शर्मा ने कहा कि जहां एक और कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में डर था वही भारत में इसको लेकर बेहतरीन तैयारियां की गई थी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के नेतृत्व में बेहतरीन काम हुआ और देश में ऐसे में कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया |


भारत की टीम चीन के बुरान में फंसे भारतीयों को भी सुरक्षित निकालने में सफल रही है | मदन मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इस तरह के रोग को देश में ना फैलने देने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे तथा जहां भारत ने एक और चीन के वुहान शहर से फंसे भारतीयों को बाहर निकाला तथा इसके बाद विश्व के अन्य देशों को भी मदद की पेशकश की जो कि विश्व में भारत के बढ़ते कदमों को दर्शाता है |

You may also likePosts


गत दिवस केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉ. राममनोहर लोहिया अस्प ताल और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों की टीम को प्रधानमंत्री की ओर से दिया गया प्रशंसा पत्र सोंपे । डॉक्टरों और नर्सिंग अधिकारियों की यह टीम उस दल का हिस्सा थी जिसे चीन के वुहान शहर से 645 भारतीय नागरिकों और साथ ही मालदीव के 7 नागरिकों को निकालने के लिए भेजा गया था।


चीन में नोवेल कोरोना वायरस के प्रमुख केंद्र वुहान शहर से कुल 647 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को निकाला गया था.| एयर इंडिया के चालक दल द्वारा वुहान शहर में एक आपातकालीन निकासी अभियान चलाया गया था और गंभीर परिस्थितियों से अवगत होने के बावजूद 31 जनवरी, 2020 और 1 फरवरी, 2020 को लगातार दो दिन 423 सीटों वाले बी-747 विमान वहां भेजे थे.


इस अभियान का नेतृत्व एयर इंडिया के 68 सदस्यों के साथ कैप्टन अमिताभ सिंह ने किया था. सिंह इस अभियान के परिचालन निदेशक थे. वुहान भेजी गई एयर इंडिया की टीम में 8 पायलट, चालक दल के 30 सदस्य, 10 वाणिज्यिक कर्मचारी और एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. एयर इंडिया के इस साहससिक कार्य की दुनियाभर के लोगों ने सराहना की है.


सवास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार देश में अभी तक 2,996 उड़ानों के 3,21,375 यात्री तथा 125 जहाजों के 6,387 यात्रियों की स्क्रीमनिंग की गई है। देश की 15 प्रयोगशालाओं में 2571 नमूनों की जांच की गई है और केरल में केवल तीन नमूने पॉजिटिव पाये गये हैं। पॉजिटिव मामलों में दो रोगियों की छुट्टी कर दी गई है और तीसरे की स्थिति स्थिर है। केन्द्रीमय स्तरर पर बनाये गये कॉल सेन्टरर में 4,400 कॉलें प्राप्त् हुईं। इनमें से 390 अन्तैर्राष्ट्रीीय कॉल प्राप्तय हुई। 360 से अधिक ई-मेल प्राप्त् हुई हैं और सीओवीआईडी 19 के बारे में उत्तपर दिये गये हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!