सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने एक उद्वोषित अपराधी को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उद्वोषित अपराधी जितेंद्र सिंह निवासी नंदी खालसा तहसील इदरी जिला करनाल हरियाणा के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में 12 मार्च 2015 को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसे काफी समय पहले कोर्ट द्वारा उद्वोषित अपराधी घोषित किया गया था।
जिसे पीओ सेल की टीम सदस्य एचसी जुल्फान, सिपाही नरदेव व इरफान ने शनिवार देर रात को हरिद्वार में पकडा, जिसे नाहन लाया जा रहा है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। उद्वोषित अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी बबीता राणा ने की है।