पांवटा साहिब में आज आईटीबीपी के एक जवान की पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों सहित जहर निगल लिया। इसके चलते मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद नाहन रैफर कर दिया गया है। मृतक महिला का पति आईटीबीपी में लेह में तैनात है। घटना पांवटा साहिब के बद्रीपुर क्षेत्र में किशनपुरा रोड पर स्थित चुडेश्वर कॉलोनी में पेश आई है। दरअसल आज सुबह महिला ने दो बच्चों समेत जहर निगल लिया।
इस सनसनीखेज घटना में 30 वर्षीय महिला संतोष कुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह व 8 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 वर्षीय बेटे कार्तिक को अढ़ाई बजे अस्पताल लाया गया, जहां से उसे नाहन अस्पताल रैफर कर दिया है। हादसे के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बद्रीपुर के समीप महिला ने दो बच्चों समेत अपने घर पर ही सल्फास निगल लिया। फिलहाल मामले में कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से ससुराल वालों के साथ न रहकर अलग ही रह रही थी और परेशान चल रही थी। शुरूआती छानबीन में यह पता चला है कि महिला ने सुबह अपने पति से बात की थी। मगर अब फोन स्विच्ड ऑफ है। पुलिस ने महिला के पति को संपर्क करने की कोशिश भी की है। मगर अभी तक उससे संपर्क नहीं हो पाया है।
पता चला है कि 6 वर्षीय बेटा अचेत अवस्था में घर से निकलने में सफल रहा। इस पर बच्चे ने ही लोगों को बताया कि मम्मी व दीदी मर चुकी हैं। इसके बाद फौरन ही आसपास के लोगों ने ही पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की सूचना दी। पुलिस ने महिला व बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है । पुलिस मामले की तफतीश कर रही है ।