आज कुल 268 सैंपल जिनमें 250 नए व 18 फॉलोअप सैंपल थे टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिनमें से 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि 32 सैंपल अभी प्रोसेस में है जिनमें से आठ लोग पावटा साहिब इलाके से हैं
पहला व्यक्ति जो पॉजिटिव आया है 37 वर्षीय व्यक्ति कुम्हार गली नाहन से है
21 वर्षीय व्यक्ति व्यास कोटड़ी पावटा साहिब से
37 वर्षीय महिला बद्रीपुर पांवटा साहिब से है
39 वर्षीय व्यक्ति बद्रीपुर से है
50 वर्षीय व्यक्ति भाटावाली से है
25 वर्षीय व्यक्ति सतोन पावटा साहिब से है
27 वर्षीय व्यक्ति गोंदपुर पांवटा साहिब से है
26 वर्षीय व्यक्ति कोलर पांवटा साहिब से हैं
33 वर्षीय व्यक्ति परशुराम कॉलोनी बद्रीपुर पांवटा साहिब से है