पांवटा साहिब : कांग्रेस नेताओ ने मिलकर बोला मनीष ठाकुर पर हमला

आज पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल की मासिक मीटिंग हुई जिसमे अनिंदर सिंह नोटी ने  पांवटा साहिब में आकर कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाह रहे मनीष ठाकुर पर हमला बोला व पुरे पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल ने उनकी बात का समर्थन किया | अनिंदर सिंह नोटी ने कहा की किसी भी बाहरी  प्रत्याशी जो की यहाँ आकर झूठी राजनीति कर रहे है पांवटा साहिब से टिकट का विरोध किया जायेगा उनका हमला मनीष ठाकुर पर था |

अनिंदर सिंह नोटी ने पांवटा साहिब के पूर्व डी.एस.पी  पर भी हमला बोलते हुए कहा की यदि वो पांवटा साहिब में राजनीती करना चाहते है तो अपनी नोकरी छोड़ दे व खुलकर आमने सामने आकर साफ़ सुथरी राजनीति  करे न की लोगो को पुलिस के रोब से डराकर वोट इकठे करे |

वही वरिष्ट कांग्रेस नेता गीता राम ठाकुर ने कहा की पांवटा साहिब में एक से बढ़कर एक बड़े व सीनियर नेता है व पांवटा साहिब से जमीनी नेता को ही टिकट मिलना चाहिए | प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र  सिंह ने भी यही कहा है की केवल मिटटी से जुड़े लोगो को ही कांग्रेस से लड़ना चाहिए |

वही वरिष्ट कांग्रेस नेता तपिंदर सिंह का कहना था की वे किसी भी बाहरी आदमी के पांवटा साहिब में आकर कांग्रेस से चुनाव लड़ने के खिलाफ है व पांवटा साहिब से यदि कोई भी स्थानीय नेता कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ता है तो पूरा पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल उस प्रत्याशी के साथ है परन्तु जो लोग पांवटा में आकर मुफ्त के कम्बल बाट रहे है वो अपने एरिया में जो आग लगी है व जाकर कम्बल बाटे यदि वो ऐसा नहीं करते तो पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल रोहडू जाकर आगजनी से पीड़ित लोगो की मदद के लिए कम्बल बाटेगी |

आज नोट्बंदी व मोदी दवारा गाँधी जी जगह अपनी फोटो लगाने की भी निंदा की गयी व कहा गया की आम आदमी नोट्बंदी  से बहुत परेशान है परन्तु मोदी सिर्फ अपना नाम कमाना चाहते है | इस अवसर पर पुरे मंडल के कांग्रेस नेता व कार्येकर्ता मोजूद थे |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!