(जसवीर सिंह हंस ) एस.डी.एम पांवटा साहिब के प्रयास सफल होते नजर आ रहे है व राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर सोन्द्रयीकरण का काम शुरू हो गया है | राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर पुराने खम्बो को हटाकर नये खम्बे लगाये जा रहे है | इन खम्बो पर ही नई लाइट्स भी लगाई जायगी | शहर में बने राष्ट्रीय राजमार्ग 7 को जल्द ही चौड़ा भी किया जायेगा जिससे की डिवाडर के दोनों तरफ सड़क खुली हो सके व लोगो को शहर में जाम से मुक्ति मिल सके व शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओ को भी कम किया जा सके |
इससे अलावा शहर में बने राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बन रहे डिवाडर के बीच में भी खम्बो के लगाने की जगह रखी गयी है जिसपर भी बड़े शहरो की भांति दोनों तरफ लाइट्स लगाई जायगी | इससे अलावा जो डिवाडर लगाये गये है उनके नीचे की तरफ सीमेंट की पट्टी भी बनाई जाएगी
एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा जो की नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब के कार्येकारी अधिकारी भी है के प्रयासों से ही ये सफल हो पाया है | शहर के लोगो मनिंदर सिंह , अजीत सिंह ,ललित वर्मा , अभिषेक वर्मा ,विशाल चौहान ,सोरभ शर्मा ,परवीन कुमार ,पुनीत अग्रवाल आदि का कहना है की एस.डी.एम पांवटा साहिब एच आर राणा इसके लिए बधाई के पात्र है व पांवटा साहिब उनके आने के बाद काफी विकास के काम हुए है | बेशक इस डिवाडर पर काफी राजनीती भी हो चुकी है परन्तु एक बार यदि ये बनकर तेयार हो गया तो लोगो को अब शायद अपने शहर पांवटा साहिब का चंडीगढ़ होने का अहसास भी हो जायगा |