पांवटा साहिब के खोदरी माजरी में तीन दिन पहले डूबे व्यक्ति विनोद की शव बीती रात मिल गया है। विनोद का शव खोदरी माजरी से कुछ दूरी पर यमुना के किनारे पर पडा मिला। जिसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम अपनी नावों व गोताखोरों के साथ तीन दिन से मशक्कत कर रही थी। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित खोदरी माजरी में बीते बुधवार की शाम एक युवक विनोद अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे शराब पी रहा था जिसके बाद वह मस्ती करता हुआ नदी में नहाने चला गया और वहीं डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्त भी मौके से फरार हो गये थे।
बीते शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने कुछ दूर सिंगपुरा के आस-पास नदी किनरे पडी लाश को देखकर सिंगपुरा चौकी में सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्ज़े में ले लिया। बताया जा रहा है कि डूबने के तीन दिन बाद शव पानी में फूलने के बाद अपने आप ही ऊपर आगया था तथा डूबने की जगह से कुछ दूर किनारे पर पडा मिला। मृतक के शव को पांवटा के डेड हाऊस में रखा गया है जहां से पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौम्प दिया जायेगा। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी देवानन्द गुलेरिया ने की है।