क्रान्ति चेतना नवयुवक मण्डल अजौली की एक आपात बैठक मण्डल अध्यक्ष सुनिल चैधरी की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में पांवटा के प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व शोसल मिडिया कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार की कडे़ निंदा की गई। उन्होने बैठक मे प्रस्ताव पास किया ओर उसे कार्यवाही के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया। नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष सुनील चैधरी ने बताया कि सीएम के सुरक्षाकर्मी द्वारा पांवटा के मिडिया के लोगों के साथ जो दुव्र्यवहार किया गया है उसकी शिकायत पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर उक्त सुरक्षाकर्मी को तुरंत प्रभाव से सस्पेड करने की मांग की जाएगी।
इसके अलावा पत्रकारों पर हो रहे हमले की भी क्लब ने निंदा की। क्लब ने पांवटा के पत्रकारों का इस मामले में समर्थन किया है और कहा कि यदि सरकार ने इस मामले में सुरक्षाकर्मी पर जल्द कार्यवाही नही की तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा। इस दौरान प्रधान सुनील चैधरी, सचिव लखवीर सिंह, प्रदीप, अशोक, राजेश, अनिल, मिथेन, दलजीत, राकेश, सोनू, कमल,रमन, राशि, गौरव, सुनील, रवि, विजय, नरेश चैधरी सहित लगभग दो दर्जन युवा मौजूद रहे।