पांवटा साहिब : चोरो के होंसले हुए बुलंद |

पूनम सिंघल निवासी वार्ड नंबर 5 यामुना विहार कॉलोनी शमशेर पुर ने पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई की  वो अपनी बहन के घर करनाल गयी हुई थी शनिवार को जब वह अपने निवास पर पहुची तो उसके घर के ताले टूटे हुए थे व कोई इनके घर में घुसकर इनकी अलमारी के लोकर को तोड़कर सोने चांदी के जेवर व करीब 5000 व घर में रखा मोबाइल व लेपटॉप व कपडे आदि भी चोरी करके ले गया है |

पुलिस ने पूनम सिंघल की शिकायत पर IPC की धारा 457 ,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |   मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने करते हुए कहा कि मामले में जाँच जारी है |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!