(जसवीर सिंह हंस ) देर शाम लाल डांग पर एक चाय का खोखा लगाने वाले गरीब आदमी को पावटा साहिब के चंद दबंग पुलिस कर्मचारियों की दबंगई का सामना करना पड़ा जहां पर उक्त गरीब आदमी को मेगी अंडे तथा चाय बिस्कुट बेचने की सजा मिली कि पुलिस ने गरीब आदमी को थप्पड़ लातों से जमकर पीटा गया यही नहीं एक पुलिस कर्मचारी ने उस पर जमकर डंडे बरसाए जिसके बाद उक्त गरीब आदमी का मोबाइल में पैसे तक छीन लिए गए गरीब आदमी का आरोप है कि उसका मोबाइल बाद वापस ले दे दिया गया परंतु उसको मालूम नहीं कि उसके पूरे पैसे वापस दिए गए हैं या नहीं |
गरीब आदमी का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने बहराल में एक शराब का अहाता चलाने वाले एक व्यक्ति के दबाव में आकर यह सारी कार्रवाई की है क्योंकि शराब का अत्ता जो कि बराल बैरियल के समीप चल रहा है व्यक्ति ने उक्त गरीब आदमी को देर रात धमकी दी थी कि वह थाने में उसकी अच्छी धाक है तथा पुलिस को बोलकर गया उसकी पिटाई करवाएगा जिसको आज पुलिस के खतरनाक कर्मचारियों ने अंजाम दे डाला
मिली जानकारी के अनुसार जागर अली उम्र 27 वर्ष पुत्र शब्बीर अहमद निवासी गांव पातलियो का निवासी है व लाल रंग पर हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर खोखा लगाकर मेगी अंडे तथा चाय बिस्कुट आदि बेचता है जिससे उसके गरीब परिवार का गुजारा होता है गरीब आदमी का आरोप है कि जब उसने पुलिस कर्मचारियों को कहा कि उसकी दो छोटी बेटियां हैं जिनको पालने के लिए यह चाय आदि बेचने का कार्य करता है तो एक पुलिस कर्मचारी जिसने चश्मा लगाया हुआ था ने उसको तथा उसकी बेटियों को भी गंदी गंदी गालियां दी
वही पीड़ित किसी तरह अस्पताल में पहुंचा तथा किसी तरह अपना इलाज करवाया वहीं पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल करवाया गया तथा पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं इस विषय की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा को भी मिली जिसके बाद उन्होंने डीएसपी पांवटा साहिब को उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए वही उक्त व्यक्ति को पीटने वाला एक हेड कांस्टेबल उक्त व्यक्ति पर दबाव बनाने अस्पताल पहुंचा परंतु अस्पताल में मीडिया कर्मियों को देखकर वहां से रफूचक्कर हो गया अब देखना यह है कि गरीब आदमी को पीटने वाली पीटने वाले दबंग पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी या फिर गरीब आदमी की आवाज को यूं ही दबा दिया जाएगा व शिकायत वापस लेने के दबाव डाल दिया जाएगा|