(विजय ठाकुर) जिला कांगडा में एक तरफ जिला पुलिस कप्तान की कार्यशेली को जहाँ आमजन की काफी तारीफ मिल रही है , बही महकमे के एक जबान ने पुलिस को शर्मशार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है | शुक्रबार की सुबह जब कालेज की छात्राये गगल चोक से धर्मशाला की बस में चढ़ रही थी तो उसी समय एक अधेड़ ब्यक्ति ने एक छात्रा के साथ छेडछाड की , छात्रा द्वारा शोर मचाने पर , उक्त ब्यक्ति ने अपने आप को पुलिस बाला बता कर रोब जमाना शुरू कर दिया , हालाँकि बस में अन्य यात्रियों के दबाब पर बस चालक ने बस को सीधे महिला पुलिस थाना ले जाकर खड़ा किया , और आरोपी को शिकायत कर्ता सहित महिला थाना में तैनात पुलिस कर्मियों के ह्बाले किया
कालेज की छात्राओं ने अपनी पीड़ा ब्यक्त करते हुए बताया कि बस में अगर उनके सहपाठी मोजूद हों तो उन्हें सुरक्षा का अहसास रहता है , लेकिन “इस तरह के अंकल” हमेशा ही परेशानी का सबब बनते रहते हैं बही नूरपुर क्षेत्र के रहने बाले उक्त पुलिस कर्मी के बारे छात्रो का कहना था कि अपनी इन्ही हरकतों की बजह से दो – तीन बार पहले भी उक्त ब्यक्ति पिट चुका है | प्रशन उठता है कि , बारम्बार अपनी ओछी हरकतों से पुलिस को शर्मशार करने बाले इस जबान की हरकतों पर आखिर क्यों पर्दा पड़ता रहा है ?