श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में एक व्यक्ति ने यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। संगड़ाह पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी अजय कुमार हरिपुरधार में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात था। तो इसी दौरान सडक़ के बीचोंबीच एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी नंबर एचपी 79-0768 का चालक खड़ी कर कही चला गया। जिसके कारण बाजार में जाम लग रहा था और काफी देर वहां जाम की स्थिति बनी रही। जब ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात अजय कुमार ने आवाज लगाकर जानना चाहती है। गाड़ी किसकी है, कौन इसका मालिक है। वह ऐसे यहां से हटा ले।
काफी देर के बाद एक व्यक्ति आया और उसने आरक्षी अजय कुमार के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। साथ ही सिपाही को थप्पड़ भी मारा। उसके बाद उसकी वर्दी पकड कर गाली-गलौज भी किया। इसी दौरान वहां पंहुचे दूसरे आरक्षी अशोक कुमार व स्थानीय दुकानदारों ने उस व्यक्ति से सिपाही अजय कुमार को छुड़ाया। जब बाद में पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति दिनेश कुमार पुत्र रण सिंह निवासी टिकरी डसाकना डाकघर कोरग तहसील हरिपुरधार का निवासी है। जिसके खिलाफ सिपाही अजय कुमार ने संगड़ाह पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। वही संगड़ाह पुलिस ने मामले में आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |











