सिरमौर में कल पिलाई जायगी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स , शेयर कर लोगो तक पहुचाये जानकारी

जिला  में 29 जनवरी को 0 से 05 बर्ष तक की आयु के 59348. बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी सीएमओ संजय शर्मा  ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा जिसमें पांच बर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को 29 जनवरी को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया पोलियो खुराक पिलाने के लिए 538 बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें धागेरा में 98 , राजपुरा में 138 पच्छाद में 110 संगडाह में 82 शिलाई में 100 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये है | क्षेत्रों में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में  1130 कार्यकर्ता / आशावर्कर तथा 54 सुपरवाईजरों की तैनाती की गई है।

You may also likePosts

इन सब बोथ में से धागेरा में 11217 राजपुरा में 12962 पच्छाद में 9650 संगडाह में 7980 शिलाई में 7539 बच्चो को पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा  ने कहा कि पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियों दवाई अवश्य पिलाएं , बच्चा चाहे बीमार हो, उसी दिन पैदा हुआ हो या नियमानुसार प्रतिरक्षण की बूदें पिलाई गई हों सभी को दवाई पिलाना आवश्यक है।  उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त पंचायती राज सदस्य, स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों से सहयोग की अपील की है  ताकि कोई भी बच्चा इससे वचिंत न रहे।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!