प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजय कुमार उम्र 30 पुत्र गजेन्द्र सिंह, मुल निवासी बिहार जो की अपने परिवार के साथ काफी समय से वार्ड नंबर एक पांवटा साहिब में रह रहा था तथा दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। 18 अक्टूबर को मंजय कुमार कमरे से साइकिल पर काम पर निकले, लेकिन जब वह शाम तक वापिस कमरे में नहीं आया तो पत्नी ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब उनका कोई पता नहीं लगा तो पत्नी ने पांवटा साहिब पुलिस थाना में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
6 दिनों से व्यक्ति के लापता होने से परिजन बहुत चिंतित है, इस लिए सभी से आग्रह है कि व्यक्ति को ढूंढने में परिजनों की मदद करें।अगर किसी को भी लापता मंजय कुमार के बारे में पता चले तो परिजनों को 9805362718 मोबाइल नंबर पर सूचना जरूर दें












