- Khabron wala
जिला सिरमौर में अस्मिता महिला खेलो इंडिया जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 28 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता द स्कॉलर्स होम स्कूल, पांवटा साहिब में होगी।
प्रतियोगिता में जिले की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी, जिनमें विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की छात्राएँ भी शामिल होंगी। खिलाड़ियों की आयु वर्ग को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है—
U-12 (7 से 12 वर्ष)
U-14 (12 से 14 वर्ष)
U-17 (14 से 17 वर्ष)
U-19 (18 से 40 वर्ष)
आयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए डॉ. कुलदीप कुमार बत्तान ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया KID नंबर रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बिना KID नंबर के कोई भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि KID नंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तय की गई है। खिलाड़ियों को आधार कार्ड के साथ समय पर अपना KID ID रजिस्टर करवाने की अपील की गई है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी जिला वुशू कोच श्री अमित कुमार से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए वे सीधे मोबाइल नंबर 7973292757 पर संपर्क साध सकते हैं।