Khabron wala
जिला जेल लाए जा रहे एक विचाराधीन कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोलन में पेशी के बाद बनगढ़ स्थित जेल में लाया जा रहा पोक्सो एक्ट में नामजद कैदी मैहतपुर से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया। फरार विचाराधीन कैदी कांगड़ा जिला के खोली क्षेत्र से संबंधित है। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि फरार कैदी का नाम गुलशन है और उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।