(धनेश गौतम ) नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन हिमाचल प्रदेश लगातार अपनी कार्यकारिणी के विस्तार में जुटा है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल से नवल चौहान को प्रधान पद की कार्यभार सौंपा गया है। वहीं बालकृष्ण शर्मा को राज्य का विशेष पीआरओ नियुक्त किया गया है। बालकृष्ण शर्मा ऐसोसिऐशन में मीडिया के लोगों को पत्रकारिता की बारिकियों के टिप्स देने में सहायक सिद्ध होंगे। वहीं, क्रिस ठाकुर, मुनीश ठाकुर, करीकृष्ण कौल, नवीन शर्मा,राजीव बग्गा,लक्ष्मण राणा, प्रीतम शर्मा, नोक सिंह,परसराम भारती,योगराज नेगी, दौलत भारती को राज्य डेलीगेट नियुक्त किया गया है।
नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने इसकी विधिवत घोषणा की है और कहा कि नवल चौहान अब आगे अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगें। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल व महासचिव जितेन ठाकुर को प्रेषित की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हर जिला से अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी और बड़े स्केल पर ऐसोसिऐशन के सदस्य शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छूक पत्रकार स्वेच्छा से ऐसोसिऐशन में जुड़ना चाहते हैं वे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में उन सभी लोगों को शामिल किया जा रहा है जो ऐसोसिऐशन में कार्य करने के इच्छूक हैं और इसकी मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में हर जिला व खंड स्तर पर बैठकें होंगी और इन बैठकों में जो भी पत्रकार संस्था से जुड़ना चाहता है उन्हें जोड़ा जाएगा ताकि प्रदेश में ऐसोसिऐशन के कुनबे को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में महिला विंग के कुनबे को भी बढ़ाया जा रहा है क्योंकि ऐसोसिऐशन में महिला पत्रकारों की भागीदारी से इस संगठन को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश के पत्रकारों को एकमंच पर लाना है ताकि एकजुटता बनी रहे और मीडिया जगत में आ रही कुरीतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे तब तक मीडिया पर प्रहार होते रहेंगे।
उन्होंने प्रदेश के मीडिया बंधुओं से अपील भी की है कि संगठन की मजबूती के लिए व्यक्तिगत रंजिशों को अपने जिलों तक ही सीमित रखें और प्रदेश के मंच पर एकजुटता का प्रमाण दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यदि पत्रकार एकजुटता का परिचय नहीं देेते हैं तो असमाजिक तत्वों का पत्रकारों को शिकार होते रहना पड़ेगा इसलिए पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने के लिए हम सब को एक राह पर चलने के लिए विवश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिऐशन अपनी कार्यकारिणी के पूर्ण गठन के बाद पूरे प्रदेश में कई समाजिक कार्य करेगी ताकि भविष्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के अलावा यह स्तंभ समाज का दर्पण बन सके। इसी के साथ उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी।