एसपी अजय कृष्ण ने पुरुवाला गांव के लोगों व स्कूल के बच्चों को नशे के खिलाफ जागृत करते हुए कहा की जो व्यक्ति नशा बेचते हैं उनकी जानकारी पुलिस को दें उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा जो पुलिस को जानकारी देगा और जो व्यक्ति नशा बेचते हुए पकड़ा गया है उस व्यक्ति द्वारा उसकी बनाई गई संपत्ति का भी आंकलन किया जाएगा कि उस व्यक्ति ने नशे बेचकर कितनी प्रॉपर्टी बनाई है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी
वहीं पर एसपी अजय कृष्ण में नारी शक्ति की बात करते हुए रानी लक्ष्मीबाई का जिक्र किया की एक मरदानी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे तो आप सभी अपने आसपास नशा बेचने वालों के खिलाफ हमें जानकारी देकर पुलिस की सहायता कर सकते हैं ताकि हिमाचल प्रदेश एक नशा मुक्त प्रदेश बन सके वहीं एसपी अजय कृष्ण ने फेसबुक के माध्यम से सिरमौर पुलिस फेसबुक से जुड़ने के लिए लोगों को आग्रह किया और कहा की मोबाइल पर ड्रग फ्री ऐप डाउनलोड करें और उसमें भी आप पुलिस को जानकारी देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं उस ऐप के माध्यम से भी आपका नाम पता गुप्त रखा जाएगा वहीं लोगों को हेल्पलाइन के बारे में बताया कि 112 पर कॉल करके आप किसी भी प्रकार की समस्या की कंप्लेंट कर सकते हैं तथा 1100 पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी आप कॉल कर सकते हैं इस अवसर पर डीएसपी सोमदत्त व पूर्व प्रधान बलजीत सिंह नागरा भी मौजूद थे