शराब माफिया की विभागों पर कितनी पकड़ है इसका जीता जागता उदाहरण शहर में सामने आया है जहा विभाग की मिलीभगत से स्कूल और मंदिर के बीच ठेका खोल दिया गया है | स्थानीय महिलाओ ने SDM एच एस राणा से लिखित शिकायत की है की यह ठेका एक ऐसे व्यक्ति की जमीन पर खोला गया है जो सम्बन्धित विभाग से रिटायर हो चूका है व नगरपालिका अध्यक्ष का रिश्तेदार है | इसलिए स्कूल और शनि मंदिर से कुछ दुरी पर ही ठेका खोल दिया गया है | लोगो का कहना है कि पूर्व में एक टेम्पू चलाने वाला आज शहर का शराब माफिया बन गया है व स्थानीय लोगो का जीना दुर्भर कर रहाहै ऐसे आदमी ही हर जगह सेटिंग करके गलत जगह ठेके खुलवा रहे है |
y
स्कूल और मंदिर के समीप शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओ व स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया व नारेबाजी भी की | लोगो का कहना है कि यहाँ पर ठेका खोलने से लोगो की ध्रार्मिक भावनाये आहत होंगी व बच्चो पर भी गलत असर होगा इस जगह शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जायेगा व इसको कही और शिफ्ट करने की बात पर वो अटल है यदि इस स्थान पर शराब का ठेका खोलने की कोशिश की गयी तो इसका भारी विरोध किया जायेगा | वही SDM का कहना है कि शराब का ठेका खोलने के लिए विभाग जिमेवारी से काम कर रहा है | इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा वेद प्रकाश जिन्दल सरोज वीरेंदर सुमित्रा आदि उपस्थित थे