पांवटा साहिब : विभाग की मिलीभगत से स्कूल और मंदिर के बीच खोल दिया ठेका |

स्कूल और मंदिर के समीप  शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिलाओ व स्थानीय निवासियों  ने प्रदर्शन किया व नारेबाजी भी की | लोगो का कहना है कि यहाँ पर ठेका  खोलने से लोगो की ध्रार्मिक भावनाये आहत होंगी व बच्चो पर भी गलत असर होगा इस जगह शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जायेगा व इसको कही और शिफ्ट करने की बात पर वो अटल है यदि इस स्थान पर शराब का ठेका खोलने की कोशिश की गयी तो इसका भारी विरोध किया जायेगा   | वही SDM का कहना है कि शराब का ठेका खोलने के लिए विभाग जिमेवारी से काम कर रहा है | इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा वेद प्रकाश जिन्दल सरोज वीरेंदर सुमित्रा आदि उपस्थित थे

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!