गुरू रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर नालागढ़ में निकाली शोभायात्रा

 

गुरू संत रविदास के प्रकाशोत्सव पर गुरू रविदास गुरूद्वारा कमेटी नालागढ़ द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नालागढ़-बददी एनएच मार्ग पर स्थित गुरू रविदास गुरूद्वारा से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा समूचे शहर की परिक्रमा करती हुई वापिस गुरूद्वारा परिसर पहुंची, जिसमें भारी संख्या में समुदाय के लोगों ने शिरक्त की। बुधवार को निकली इस शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने गुरू का प्रसाद वितरित किया गया।

You may also likePosts

गुरू रविदास गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान शीतल सिंह ने कहा कि गुरू रविदास समानता, ईश्वर, भक्ति, सेवा, ईमानदारी की श्रमजीविका के पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास का कहना था कि सदगुण मानव को विकास की ओर अग्रसर करते है, अवगुण बाधक बन अंधकारमय जीवन की ओर ले जाते है। मनुष्य को अवगुणों का त्याग कर सदगुणों को ग्रहण करना चाहिए, ताकि काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी विकारों से बचा जा सके। इस मौके पर सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, रामजीदास, सुरजीत सिंह, सुरेंद्र पाल, पोलाराम, कांशीराम, लेख राम, अमर सिंह, धर्म सिंह, कमलेश सिंह, अमरीक सिंह, पवित्र सिंह, इंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!