( जसवीर सिंह हंस ) यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नाहन के माध्यम से सिरमौर जिला में 3249 युवाओं को विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने आज यहां यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के प्रभावी ढंग से संचालन के लिए गठित जिला परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उपायुक्त ने यूको आरसेटी के निदेश्क को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाए ताकि ग्रामीण परिवेश के बेरोजगार युवा अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार आरंभ कर सके । उन्होने कहा कि युवाओं को मार्किट की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि युवाओं को ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार मिल सके ।
उन्होने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंलबर, फीटर, इलेक्ट्रिश्यन, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई, राज मिस्त्री, बढ़ई इत्यादि की हर घर में आवश्यकता रहती है और यदि ऐसे ट्रेड का युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तो युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत काम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा । उन्होने कहा कि महिलाओं के लिए उनकी रूचि के अनुरूप टैªड आरंभ किए जाऐं ताकि महिलाऐं अपने घर का कार्य करने के साथ साथ तकनीकी कार्य करके अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा भारत सरकार के जैम पोर्टल के साथ समन्वय स्थापित किया गया है जिसमें स्वयं सहायता समूह तथा जो व्यक्तिगत तौर पर कोई उत्पाद पैदा करते है, उसे ई-जैम पोर्टल के माध्यम से विक्रय कर सकते है और इस दिशा में कार्य करने वाला सिरमौर जिला ने प्रदेश में प्रथम पहल की है । उन्होने कहा कि अपने उत्पाद को जैम पोर्टल पर पंजीकृत करवाने के लिए सभी लोक मित्र केंद्रो को दिशा निर्देश जारी कर दिए है और यह प्रसन्नता का विषय है कि इस पोर्टल के माध्यम से सिरमौर जिला से एक स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए फाईल कवर भी पंजीकृत हो गए है ।
उन्होने बताया कि यूको आरसेटी में बीपीएल परिवारों के युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान भोजन व ठहरने की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से ही युवाओं को स्वाबलंबी बनाया जा सकता है और इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा भी विशेष पग उठाए गए हैं ।
इससे पहले यूको आरसेटी के निदेश्क ने बैठक में संस्थान द्वारा आरंभ किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी दी और उपायुक्त को आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम को खण्ड व पंचायत स्तर पर आरंभ करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएगें ताकि गांव के युवा इस कार्यक्रम का लाभ उठा सके ।इस मौके पर सहायक निदेशक पशुपालन डॉ0 नीरू शबनम, जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।