पच्छाद विधान सभा उप चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 113 बूथों पर हुए मतदान की मतगणना का कार्य आज सुबह तय समय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया था और दोपहर तक पूरा हो गया।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि मतगणना डिग्री कॉलेज राजगढ़ में संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुई 9 राऊंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीना कश्यप को कुल 22,167 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस पार्टी के जीआर मुसाफिर को 19,359 और स्वतंत्र उम्मीदवार दयाल प्यारी ने 11698 मत लिए। इसके अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार पवन कुमार को 428 और सुरेंद्र पाल को 292 मत मिले । 318 मतदाताओं ने नोटा का बटन भी दबाया। –