(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में रिक्शा चालक का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक कुकर्म करने व उसकी बेरहमी से पिटाई करने के मामले में मुख्य आरोपी परविंद्र सिंह को पुलिस ने वीरबार को फिर से कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के लीय पुलिस रिमांड दिया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के लीय दोवारा रिमांड माँगा था पुलिस के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील के दौरान बताया की अभी आरोपी से पुलिस ने रिकवरी करनी हे व इस मामले में और पूछताछ करनी बाकी हे जिसको देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को सोमबार 27 दिनाक तक पुलिस रिमांड में भेज दिया ।
बता दे की पुलिस ने शुक्रवार को परविंद्र को कोर्ट मे पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने कुकर्म व मारपीट के मुख्य आरोपी परमिंदर सिंह को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।रिमांड के दौरान पुलिस उससे कड़ी पूछताछ के बाद मामले की तह तक जाने की कोशिश करेगी । गौर हो कि एक सप्ताह पहले एक रिक्शा चालक का पहले अपहरण किया गया। उसके बाद कुकर्म और बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। इसके बाद रिक्शा चालक को बद्रीपुर में फैंक दिया गया था।। डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी व उसके मोबाइल व अन्य कई चीजों की रिकवरी की जाएगी।
पांवटा साहिब में रिक्शा चालक के साथ अपहरण और दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी परविन्द्र सिंह के घर से पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुआ है । पांवटा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । उन्होंने आज दोपहर को अपहरण कूकर्म मामले में मुख्य आरोपी परविन्द्र सिंह के घर पर रेड़ की इस दौरान परविन्द्र के घर से एक पिस्टल बरामद हुई है । इस बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परविन्द्र सिंह चेयरमैन हिमाचल यूथ ब्रिगेड के घर से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है ।
गौर हो के दो सप्ताह पहले एक रिक्शा चालक जसवंत सिंह निवासी बद्रीपुर को उसके घर के बाहर से अपहरण किया फिर उसे तारूवाला में एक आरोपी टोनी के घर पर ले गये वहा पर पहले उसकी डन्ड़ो व राॅड़ों से पिटाई की फिर उसके साथ कूकर्म किया इस पूरे मामले में परविन्द्र सिंह के साथ टोनी, शेरा, राजा और मनदीप सिंह भी आरोपी है । इस बारे में एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया की परविन्द्र सिंह के घर पर रेड़ की गई थी इसके दौरान उसके घर से पिस्टल बरामद हुई है वही एक कारतूस भी बरामद किया गया है ।