मण्डी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रिवाल्सर में आज एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शीघ्र ही देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां प्रत्येक घर में एलपीजी कनेक्शन होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत उन घरों को गैस चूल्हा और सिलैण्डर प्रदान किए जा रहे हैं, जो अभी तक इस सुविधा से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौ-वंश के संरक्षण और गौ-सदनों के निर्माण के लिए धनराशि जुटाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। गौ-सदनों के निर्माण एवं रखरखाव के लिए शराब की प्रत्येक बोतल पर एक रुपये का टैक्स लगाया गया है। उन्होंने घोषणा की कि गौ-वंश के संरक्षण के लिए प्रदेश में शीघ्र ही एक आयोग का गठन किया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के उपरान्त बल्ह क्षेत्र के उनके पहले दौरे के दौरान लोगों ने जिस उत्साह के साथ उनका अभिन्नदन किया उसके लिए वह उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। बहुत लम्बे इन्तजार के बाद मण्डी जिला को प्रदेश के नेतृत्व का अवसर मिला है जिसके लिए जिला के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आभारी हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आगामी लोक सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का छः महीनों का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। विपक्ष के कुछ नेता उनके दिल्ली दौरों को लेकर अनावश्यक शोर-शराबा कर रहे थे, लकिन अब जबकि राज्य को 4365 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता मिली है, तो अब उनके पास कुछ भी कहने के लिए नही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार ने कई प्रमुख निर्णय लिए हैं। मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया। सरकार के पहले बजट में 30 नई योजनाओं को सम्मिलित किया गया जो अपने आप में रिकॉर्ड है और विपक्षी दलों ने भी बजट की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास की बहुत सम्भावनाएं हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नही उठाया गया। पहली बार सरकार ने पर्यटन क्षेत्र के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए अपने हैलीकैप्टर को सप्ताह में तीन बार हैली टैक्सी के रूप में उपयोग में लाने का निर्णय लिया है। उन्होंने राज्य में हवाई अड्डे के निर्माण का मामला केन्द्र सरकार से उठाया है, जिसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और इसका निर्माण बल्ह निर्वाचन क्षेत्र में किया जाएगा।
जय राम ने कहा कि रिवाल्सर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, क्योंकि यह तीन धर्मों के अनुयायियों का स्थल है। रिवाल्सर को पर्यटन सर्किट के रूप में उभारने के लिए एशियाई विकास बैंक की योजना स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने बल्ह के लिए 42 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना स्वीकृत की है।
उन्होंने घोषणा की कि मण्डी-दुर्गापुर सड़क मार्ग का सुधार किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में कुहल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये जारी करने और राजकीय उच्च पाठशाला चनवां खाबू को आगामी शैक्षणिक सत्र से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों के समुचित रखरखाव और निर्माण की दृष्टि से बल्ह में लोक निर्माण विभाग का मण्डल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मण्डी के लिए मुख्य वास्तुकार, लोक निर्माण विभाग का पद सृजित किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान मण्डी जिला की उपेक्षा हुई और पूर्व मंत्री पण्डित सुखराम के साथ राजनीतिक मतभेद के चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले के साथ बदले की भावना के साथ कार्य किया।
आज पूरे प्रदेश और विशेषकर मण्डी जिला को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में उपलब्ध जल विद्युत क्षमता के दोहन के लिए नीति तैयार की है और यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं हैं और क्षेत्र में हवाई अड्डे के निर्माण से निःसन्देह पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की वोल्टेज में सुधार की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विश्व की मजबूत आर्थिकी की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक बड़ी पर्यटन परियोजना स्वीकृत की है। नेरचॉक में स्थापित ईएसआई अस्पताल में लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और मुख्यमंत्री ने मण्डी में मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने केन्द्र से मण्डी के लिए इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राष्ट्रीय संस्थान मंजूर करवाने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।
स्थानीय विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने उनके विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बल्ह में लोक निर्माण विभाग के मण्डल स्वीकृत करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गलमा पुल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.39 करोड़ रुपये से बनने वाले रोपड़ी से खुड्डी सड़क मार्ग और रिवाल्सर में 5.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के शिलान्यास किए। उन्होंने गम्भीर खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी।
बल्ह निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मणी से रिवाल्सर के रास्ते विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग मण्डी के शिक्षकों और स्टाफ में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.30 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया। आज सुबह मण्डी पहुंचने पर जय राम ठाकुर ने पहलवान दि ग्रेट खली को सम्मानित किया और मण्डी में रेसलिंग शो के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। दि ग्रेट खली ने भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।बल्ह भाजपा मण्डल के अध्यक्ष हेम पाल राणा ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया। विधायक कर्नल इन्द्र सिंह, विनोद कुमार एवं ज्वाहर ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।