(नीना गौतम ) उपरी हिमाचल सहित रोहतांग दर्रा में
ताजा हिमपात शुरू हो गया है। बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है और एनएच 305 ताजा बर्फबारी के चलते जलोड़ी दर्रा में बंद हो गया है। देश व दुनिया के सैलानियों के लिये पहली पसंद रहने वाले पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में मंगलवार दोपहर से रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है।
पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी है जबकि घाटी में बादल छाए हुए है। हालांकि पर्यटन नगरी मनाली में अभी बर्फ के फाहे नही गिरे है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से लाहुल व मनाली की ऊंची चोटियां बर्फ से लद गई है। मनाली के सभी पर्यटन स्थलों ने भी बर्फ की
चादर ओढ़ ली है। रोहतांग दर्रे सहित ग्रांफू,कोकसर,सिसु व गोंदला घाटीसहित योचे,दारचा,छिका व रारिक गांव में बर्फबारी हो रही है। मनाली की ओर राहनीनालाए मढ़ी,यासनाला,राहलाफाल में बर्फबारी हो रही है।
बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार,दारचा की पहाडिय़ों,मयाड़ घाटी, घेपन पीक,लेड़ी ऑफ केलंग,कुंजुंम जोत,दारचा की पहाडिय़ों,शिला पीक,बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर,नील कंठ सहित रोहतांग के इस ओर राहनीनाला,मढ़ी सहित धुंधी जोत,पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक,सेवन सिस्टर पीक,हनुमान
टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाडिय़ों,भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित सभी धौलाधार की पहाडिय़ों में बर्फ के फाहे गिर रहे है। पर्यटन स्थल गुलाबा सहित सोलंगनाला में सैलानियों का मेला लगा हुआ है। सैलानी बर्फ के बीच बर्फीली खेलों का आनंद ले रहे हैं। सैलानी बर्फ की वादियों में पैराग्लाइडिंग सहित घुड़सवारी,माउंटेंन बाइक,स्नो स्कूटर सहित अनेकों
बर्फ की खेल का आनंद ले रहे हैं।
मंगलवार को जिलाभर में सुबह से ही मौसम पूरी तरह से खराब बना हुआ था, दोपहर बाद रोहतांग दर्रे पर करीब दो से तीनbफुट तक ताजा हिमपात हो गया है। मढ़ी, कोठी, गुलाबा सहित अन्य पर्यटक स्थलों व जोतों में हिमपात का दौर दोपहर बाद जारी रहा। रोहतांग में ताजा हिमपात होने से एक बार यहां जिला लाहुल-स्पीति शेष विश्व से कट गया है। वहीं रोहतांग दर्रे में ताजा हिमपात होने से अब बीआरओ को भी रोहतांग दर्रे को बहाल करना कठिन होगा, रोहतांग दर्रे पर ताजा हिमपात की चादर बिछ गई है।
उधर जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का क्रम जारी रहा और नीचले इलाकों में बारिश की बूंदाबादी होती रही। जिससे जिलाभर में एकvबार फिर प्रचंड ठंड की लहर चल पड़ी है। रोहतांग सहित जिलाभर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने से जिला में बर्फीली हवाएं चलती रही ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए तंदूर, हीटर के आगे दूबके रहना पड़ा। दूसरी ओर जलोड़ी जोत में भी दोपहर बाद ताजा बर्फबारी होती रही, जिससे एक बार फिर से एनएच 305 ताजा बर्फबारी के चलते बंद हो गया है। जलोड़ी जोत में हिमपात होने के चलते लोगों का अब आनी-बंजार का संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है। एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा अगलेदो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहने का संदेह जताया है, ऐसे में लोग व पर्यटक रोहतांग व अन्य टै्रकिंग स्थलों की ओर न जाएं,किसी भी आपातस्थिति में प्रशासन को अवगत करवाएं।
भारी बर्फबारी के बीच रोहतांग दर्रा पैदल पार कर मनाली पहुंच गए दो युवक भारी बर्फबारी के बावजूद 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे को पैदल पार कर दो
युवक कोकसर से मनाली पहुंच गए। जबकि, रोहतांग सुरंग से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगी हुई है। इस बीच अब कुछ लोग दर्रा पैदल पार करने का खतरा उठाने से
पीछे नहीं है। ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ है,इससे पहले भी ऐसा होता आयाbहै।बचाव चौकी कोकसर से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोकसर के दो
युवाओं को रोहतांग दर्रा सुरक्षित पार करवाकर मनाली भेजा गया। रोहतांग में मौसम अनुकूल होने पर इन दोनों को दर्रा पार करने की अनुमति दी गई और दोपहर बाद वह सुरक्षित मनाली पहुंचे। इनमें विनोद और ओम प्रकाश शामिल हैं। रोहतांग सुरंग का रास्ता 25 नवंबर से बंद है।