जिला हमीरपुर के नादौन पुलिस थाने में तैनात एसएचओ नीरज राणा पर रिश्वत लेने और बाद में रिश्वत के पैसों सहित फरार होने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसएचओ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस टीम को पैसे लेकर चकमा देकर एसएचओ गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया।
विजिलेंस डीएसपी लालमण शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी के खिलाफ शिव सिंह निवासी मंडी ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि जब विजिलेंस टीम एसएचओ को पकड़ने लगी तो उसने उनपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। विजिलेंस टीम ने सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। फरार एसएचओ की गाड़ी विजिलेंस ने बरामद कर ली है लेकिन एसएचओ अभी तक पकड़ में नहीं आया है। विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लागाया कि एसएचओ नादौन ने मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। इसी बीच जब विजिलेंस की टीम उसे दबोचने लगी तो वह एकदम अपनी कार में बैठ गया। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एसएचओ को पकड़ने के लिए जिला से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि रिश्वत ली गई ₹25000 की राशि को भी आरोपी एसएचओ अपने साथ ही ले गया है और विजिलेंस थाना टीम इसकी रिकवरी नहीं कर पाई है.टीम ने बाद में एसएचओ का पीछा किया और इस गाड़ी को क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल के समीप बरामद किया है. हालांकि आरोपी एसएचओ टीम की पकड़ में नहीं आया है.