जमटा में सरकारी बसें न रोके जाने से खफा ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने बुधवार को जमटा में जमकर प्रदर्शन किया। नाहन-ददाहू सड़क पर लोगों ने करीब डेढ़ घंटा जाम लगाए रखा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों बसें व छोटे बड़े वाहन भी जाम में फंसे रहे। जमटा में बारिश के बीच भी बच्चों व ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही सदन थाना नाहन के एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हालांकि, उन्होंने जाम खोलने के भरसक प्रयास किए। लेकिन, लोग नहीं मानें। काफी जद्दोजहद के बाद साढ़े 11 बजे के बाद जाम खोला गया। इस बीच एसएचओ ने एचआरटीसी के ड्ब्ल्यूएम व अड्डा प्रभारी नाहन से जमटा के लिए अतिरिक्त बस भेजने की सिफारिश की। विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने कहा कि आज भले ही एक अतिरिक्त बस भेजकर जाम खुलवा दिया जाएगा, लेकिन यह परेशानी आम जनता पिछले एक माह से झेलती आ रही है। एचआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टर ओवरलोडि़ंग के चालान के डर से किसी भी स्टेशन से एक्स्ट्रा सवारियां नहीं बिठा रहे हैं। इसका खामियाजा छात्रों व लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
छात्रों की हर रोज कक्षाएं छूट रही हैं। समय पर कालेज व आईटीआई न पहुंचने पर फाइन किए जा रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ कर्मचारी लोग भी इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने ओवरलोडि़ंग पर शिकंजा कसने से पहले बस सुविधा भी मुहैया करवानी चाहिए थी। रूटों पर बसों की भारी कमी चल रही है। हजारों लोग बस की इंतजार में दिनभर खड़े रहते हैं।