पावटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद है चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही पुलिस की गस्त जीरो है चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है अधिकतर चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही पुलिस स्टेशन के अधिकारी भ्रष्टाचार कर संपत्ति इकट्ठी करने में लगे हुए हैं जनता चोरी की वारदातों के बाद खौफ में है शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं
मिली जानकारी के अनुसार विकास शर्मा निवासी वार्ड नंबर 4 राजबन रोड जोत ट्रेडिंग वाली गली ने बताया कि वह अपना मकान का निर्माण कर रहे हैं जहां पर उन्होंने अपनी स्कूटी निर्मानधीन मकान के के बाहर खड़ी करी थी देर शाम एक युवक आया और उनकी स्कूटी को चोरी कर कर ले गया
जब उन्होंने आसपास के कैमरे चेक की है तो शाम समय करीब 3:00 बजे उनकी स्कूटी यह युवक ले जाता दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी है ठेकेदारी का कार्य करने वाले विकास शर्मा ने बताया कि उनकी स्कूटी HP17 C 6417 मैहरून रंग की थी और उन्होंने इसके बाद आसपास के एरिया में भी अपनी स्कूटी की तलाश की परंतु चोर स्कूटी लेकर फरार हो गया है वही इस विषय पर अभी तक पुलिस का पक्ष सामने नहीं आया है यदि पक्ष सामने आएगा तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा









