सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहली कक्षा में प्रवेश की आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसके कारण पिछले 2 वर्ष से लगातार स्कूल जा रहे हजारों बच्चों के भविष्य पर नोटिफिकेशन की तलवार लटक गई है।
उन बच्चों को इस वर्ष भी उसी कक्षा में बैठना होगा, जिस कक्षा में वे पिछले एक वर्ष बैठे शिक्षा ले रहे थे क्योंकि उनका दाखिला स्कूल में उस समय करवा दिया गया था जब पहली कक्षा में प्रवेश की तिथि 5 वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित की गई थी, सरकार द्वारा नया नियम उन बच्चों के लिए लागू करना चाहिए जिनकी अभी स्कूल में एडमिशन ही नहीं हुई है, सरकार के इस नियम से स्कूलों को फायदा दिया गया है, उनकी 1 क्लास बढ़ा दी गई है, जिसकी जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, जबकि आज तक इंडिया में 5 वर्ष पूर्ण किये बच्चे ही पहली कक्षा में प्रवेश का अधिकार रखते थे,
हमारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय दो वर्ष से स्कूल जा रहे बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश का अवसर प्रदान करने की कृपा करें या दी गई छूट में एक या दो महीने की अतिरक्त छूट देने की कृपा करें। जिस से बच्चों को उनके एक वर्ष का तथा अभिभावकों को उनके द्वार दी गई फीस, प्रवेश शुल्क व परीक्षा शुल्क का लाभ मिल सके।