मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सायं 3.55 बजे पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत पुरूवाला में सिरमौरी हाट की आधारशिला रखेंगे।
वह 3.40 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला हैलीपेड पहुंचंेगे और पुरूवाला से सायं 4.05 मिनट पर मिश्रवाला के लिये प्रस्थान करेंगे जहां वह एक स्थानीय समारोह में भाग लेने के उपरांत सायं 4.25 बजे चण्डीगड़ के लिये रवाना होंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है।