पुलिस को हरियाणा से अवैध शराब लाकर बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र मामचंद निवासी समालखा पानीपत हरियाणा को कार स्विफ्ट डिजायर कार HR36 L 5050 के साथ हिमाचल प्रदेश की सीमा में दाखिल हो रहा था तो ट्रैफिक पुलिस ने बहराल बैरियल पर जांच के दौरान रोका गया तो आरोपी की कार से 52 बोतल मैकडोवेल व रॉयल स्टैग के 78 हाफ , 62 क्वार्टर बरामद हुए
जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया तथा अवैध शराब को जप्त कर लिया गया वहीं थाने मे सूचना दी गई जिसके बाद पोंटा थाने से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अवैध शराब को जब्त कर लिया गया है मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है कि आरोपी शराब कहां से लाया था तथा कहां पर बेचने ले जा रहा था उन्होंने कहा कि नशे तथा शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी उन्होंने कहा कि हिमाचल में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान तथा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है तथा नशा माफियाओं तथा शराब माफियाओं पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है