कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की पहचान नालागढ़ क्षेत्र माजरी के रहने वाले के तौर पर हुई है ,जो लोहगढ़ मस्जिद में रह रहा था | व इस समय पावटा साहिब के तारूवाला स्कूल में क्वारटाइन किया हुआ था उन्होंने कहा कि रात को उसे शिफ्ट करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का ताल्लुक जमात से ही है। सिरमौर से 35 सैंपल भेजे गए थे इसमें से 13 की रिपोर्ट लंबित थी। करीब 12 बजे प्रशासन को एक मामला पॉजिटिव आने की सूचना मिली।इसके बाद देर रात ही पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को बददी शिफ्ट कर दिया गया था | देर रात ही वही एक सन्दिध व्यक्ति को नाहन हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है जिसकी जाँच आज दोबारा की जाएगी | बताया जा रहा है कि ये लोग दिल्ली मरकत जमात में शामिल होकर लोटे थे |
गौरतलब है कि यह जमाती पहले लोहगढ़ मस्जिद में क्वारटाइन किए गए थे उसके बाद प्रशासन के आदेशों के बाद इन्हें देर रात निजी गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया था |उसके बाद इन्हें उसी रात को ही मिश्रवाला मदरसे में क्वॉरेंटाइन किया गया तथा अगली सुबह तारुवाला स्कूल में क्वारांटाइन के लिए शिफ्ट किया गया गौरतलब है कि यह जमात लोहगढ़ में नालागढ़ से आई हुई थी।