शिलाई अस्पताल से रेफर करने के बाद 25 ओर 26 फरवरी को लगातार दो रेफर महिला की रेफर करने के बाद दोनो महिला की सफल प्रसतुति 108 ऐबुंलेस में हुई है अस्पताल पर सवालिया निशान हुआ यूँ कि बबीता उम्र 20 वर्ष पत्नी गुरमीत गाँव डाका, पीओ, कांडों भटनोल, को प्रसवपीडा हुई ओर शिलाई अस्पताल लाया गया जहाँ से डाक्टर शितल ने पांवटा साहिब रेफर कर दिया! ये कहकर कि सफल डीलीबरी नहीं हो सकती है आपको पांवटा रेफर किया जा रहा है
ये केस शिलाई आईएफटी ऐबुलेस को दिया गया ओर शिलाई से बीस किलोमीटर की दुरी पर महिला की तबियत जयादा खराब होने लगी ओर ईएमटी उदय चौहान पायलट दिप राम ने टीम्बी के पास प्रस्व कराने का फैसला लिया ओर महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जो कि पांवटा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं
वही दूसरे केस में शिलाई अस्पताल से रेफर की श्यामा देवी उम्र 26 वर्ष पत्नी अमित गाँव बिंदोलि पीओ ,कोटीबोंच, उप तेहसिल रोनहाट, सतौन पहुचने पर डीलीबरी करवाने का फैसला लिया ओर स्वास्थ्य बच्ची को जन्म दिया है जो कि दोनों स्वास्थ्य लाभ पांवटा अस्पताल ले रहे हैं दोनों परिवार ने 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों का धन्यवाद किया