उपमंडल शिलाई क्षेत्र के पनोग गांव में आज शाम एक महिला बफीर्ले रास्ते में पांव फिलने से गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से मायके जा रही थी मगर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी ।
इस घटना की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना शिलाई पुलिस थाना में दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला की पहचान पनोग निवासी अतमो देवी (45) पत्नी मंगीराम के रूप में हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पांच हजार रूपये की फौरी रहात राशी दी गई है।मामले की पुष्टि एस एच ओ शिलाई मस्त राम ने की है |












