शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने ग्राम पंचायत बड़वास का दौरा किया । बड़वास पहुचने पर विधायक तोमर का ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया । विधायक बलदेव तोमर ने बड़वास में जनसभा को सम्भोधित किया । उन्होंने ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विकास के लिए न नीति, न नियम और न ही नीयत है। यही वजह है कि अपने ही घोषणा पत्र को लागू करने में असफल सरकार के मुखिया अपने नेताओं द्वारा तैयार किए गए घोषणा पत्र को ही नाकाबिल लोगों द्वारा तैयार किया गया बता रहे हैं। कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार किसानों के लिए अभिशाप बनकर आई है। कांग्रेस सरकार ने चार वर्षों के कार्यकाल में युवा व् किसान इन दोनों वर्गों के उत्थान के लिए कोई योजना बनाना तो दूर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को बंद करके देश की आर्थिकी को गहरा धक्का पहुंचाया है। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उन कार्यों को आगे बढ़ाना तो दूर केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रधानमंत्री कृषि योजना व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भी प्रदेश में लागू करने में नकारा साबित हुई है ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही जिस कारण कांग्रेस में खलबली मच गई है ।इस दौरान कांग्रेस के गड़ रही ग्राम पंचायत बड़वास से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा 19 परिवारो में कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का पार्टी में फुल मालाए पहनाए कर स्वागत किया । पार्टी में शामिल परिवारो के मुख्या इस प्रकार है वर्तमान उप प्रधान जय सिंह, जगत सिंह चौहान सुनला, बलबीर बिड़पा, रामचन्द्र बड़वास, बबलू चियामा, इन्द्र सिंह नम्बरदार, सूरत सिंह चानणु, धर्म सिंह बिड़पा,दुनी चन्द सुनला, खत्री राम चियामा, नरेश चौहान, जगू चौहान, सन्जू चौहान पिहाई, रघुबीर सिंह पिहाई, भगवान सिह हेवणा, भरत सिंह चौहान सुनला, पूर्ण सिंह कुनेर, नरेश चौहान डिमनु, पूर्ण सिंह कुणेर आदी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
इस दौरान विधायक बलदेव तोमर ने विधायक निधी से समुदायक भवन चानणु 1 लाख, समुदायक भवन सुनला 1 लाख, समुदायक भवन पिहाई 1 लाख ,समुदायक भवन बिड़पा 1 लाख,और स्टेज समुदायक भवन बड़वास 1 लाख रु की घोषणा की ।
इस दौरान भाजपा जिला महामन्त्री सुनील कपूर, जिला उपाध्यक्ष नरेश चौहान, जिला सचिव धीरज गुप्ता, जिला प्रवक्ता पूर्ण ठाकुर, साधु राम प्रधान, सुदेश तोमर, अमर सिंह भगत, कल्याण सिंह, खजान सिंह, मुंशी राम पुंडीर, हिरदा राम पुंडीर, मगी ठाकुर, रामानन्द ठुन्डू, सुरेन्द्र नमरदार, रामभज ठाकुर, रतन भुटो, जय सिंह ठाकुर, गुमान सिंह, गीता राम ,मदन ठाकुर, बहादुर सिंह ठाकुर, सतीश, बलबीर, रामभज आदि साथ मौजूद थे