सिरमौर में महिला पुलिस अधीक्षक होने के बावजूद महिलाओ पर हो रहे अत्याचार

नाबालिक बच्चियों से बंधुआ मजदूरी करवाने व उनसे मारपीट के मामले सामने आ रहे है वही पोंटा साहिब के ही एक मामले में नाबालिक बच्ची के शारीरिक शोषण का मामला भी सामने आया है सामने आया है | जिसमे एक व्यक्ति दवारा बच्ची का शोषण किया गया है | मामला मिडिया में आने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा व आरोपी को गिरफ्तार किया गया वही आरोपी महिला अब भी फरार है |

जिले में महिला थाना खोलने की मांग भी लगातार उठती रही है व पोंटा साहिब में पुलिस महिला अधिकारी व स्टाफ की कमी के कारण जाँच में भी भारी परेशानी  आती है व महिलाओ से सम्बंधित अपराध की जाँच भी पुरुष अधिकारी ही करते है   जिसमे महिला पुलिस अधिकारी होने से महिलाओ व लडकियों को बयान देने में आसानी होती है   | यहाँ  तक की जाँच अधिकारियो को मोके पर आने जाने में वाहनों की कमी से भी जूझना पड़ता है कल प्रेस वार्ता के दोरान भी यह मामला उठा था  |  सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान हर मामले पर खुद निगरानी करती है फिर  भी वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है |

You may also likePosts

इस मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजीव बिंदल का कहना है कि सिरमौर  में महिला पुलिस अधीक्षक होने के बावजूद महिलाओ व लडकियों पर लगातार हिंसा की वारदाते बढ़ रही है छेड़छाड़ व बलात्कार जैसे मामलो में बढ़ोतरी हो रही है जिले में  कानून वयवस्था बदहाल है व सिरमौर में महिलाओ के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!