डी.जी.पी. को की गयी एसएचओ मनीष चौहान की शिकायत | पुलिस दवारा अपने फेवर में खबर ना लगवाने पर मिल रही थी कई दिनों से धमकिया | चोरी की खबरे लगाने पर कई दिनों से मिल रही थी धमकिया | क्या आला अधिकारियो के इशारे पर ही हुई ये बतमीजी व दी गयी धमकिया |
एसपी सिरमौर के बुलावे पर थाना पांवटा में जसवीर सिंह हंस निदेशक खबरोवाला डाट काम पोर्टल पांवटा साहिब थाना में गया था पत्रकार वार्ता के दौरान ही मनीष चौहान मेरे को धमकाने लगा और बोला कि मै तेरे खिलाफ झूठा मुकदमा बना कर अन्दर डाल दूंगा। यह सारी एसपी सिरमौर सोम्या व एएसपी विनोद धीमान व डीएसपी प्रमोद चौहान भी मोके थे सभी के सामने एसएचओ ने मुझे धमकाया बदतमीजी की और झूठा मुकदमा बनाने की धमकी दी। और मेरा आई कार्ड मागने लगा। और कहने लगा कि यह एसपी का आफिस नही है मेरा आफिस है तू किसके कहने से यहां आया है ।
डी.जी.पी. को कल ही एक पत्र में शिकायत भेजी गयी थी कि इस एसएचओ ने सभी बडे अधिकारियांे की उपस्थिति के सामने अनुशासनहीनता के साथ साथ पत्रकार वार्ता के दोरान मुझे धमकाया है इस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें और प्राथी के साथ जो बदतमीजी की है उस पर कानूनी कार्यवाही करे।