आज कुल 211 सैंपल जिसमें 202 नए व 9 रिपीट सैंपल थे टेस्टिंग के लिए भेजे गए जिनमें से 130 नए व एक रिपोर्ट सैंपल नेगेटिव आए हैं 11 नए सैंपल और एक रिपोर्ट सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. जबकि 60 नए व 8 रिपीट सैंपल प्रोसेस में है जबकि एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है
12 पॉजिटिव केस में 8 व्यक्ति तथा 4 महिलाएं हैं
18 वर्षीय महिला आईटीआई के नजदीक नाहन से हैं जो कि पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के कांटेक्ट में आई थी
44 वर्षीय महिला आईटीआई के नजदीक नाहन से है यह भी पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के कांटेक्ट में आई थी
47 वर्षीय पुरुष राम कुंडी मोहल्ला नाहन से है
27 वर्षीय पुरुष ग्राम कुंडी मोहल्ला नाहन से है
23 वर्षीय व्यक्ति यूनाइटेड बिस्कुट फैक्ट्री काला आम से है
25 वर्षीय व्यक्ति नाहन से हैं
32 वर्षीय व्यक्ति जीनोसिस फार्मा कालाआम से है
33 वर्षीय व्यक्ति जीनोसिस फार्मा कालाआम से है
36 वर्षीय व्यक्ति शंभू वाला से है
28 वर्षीय व्यक्ति टटियाना कमरऊ से है
22 वर्षीय महिला वार्थल मधाना से
23 वर्षीय महिला अमरपुर मोहल्ला से है