राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 102 के कर्मचारियों की हड़ताल पर रहने के दृष्टिगत जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला के रोगियों को आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय स्तर पर इन्तजाम किए गए है जिसके तहत 8 सरकारी एम्बुलेंस वाहन चालक सहित 24 घण्टे अपनी सेवाऐं दे रहे है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर नेे आज यहां देते हुए बताया कि आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को सुचारू रखने के लिए होमगार्ड और पुलिस विभाग के चालकों की सेवाऐं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के 17 स्थानों में से 15 स्थानों पर वैकल्पिक एम्बुलेंस सेवा ने कार्य करना आरंभ कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 संजय शर्मा बताया कि इस संबंध मंे जिला के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों के साथ समस्या के समाधान के लिए बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्हांेने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वह इस समस्या पर ध्यान दें और इसके निराकरण के लिए कोशिश करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस समस्या की निगरानी के लिए डॉ0 रमेश को सिरमौर मे नियुक्त किया गया है और जब तक एम्बुलैंस सेवा पूरी तरह से कार्यरत न हो जाए तब तक वह जिला सिरमौर में ही कार्य करंेगे ।