SIU नाहन की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर महेंदर पुत्र राम स्वरूप, निवासी गाँव पिपलवाला, डाकघर विक्रमबाग, तहसील नाहन जिला सिरमौर के कब्जे 48 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
जिस पर महेंदर के विरूद्ध धारा 20-61-85 ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना कालाआम्ब में मामला पंजीकृत्त किया गया है तथा मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में जांच जारी है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई यू इंचार्ज प्रियंका हेड कांस्टेबल पंकज हेड कांस्टेबल रामकुमार कॉन्स्टेबल शोएब खान शामिल थे मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है