पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे दम तोड़ रही है इसका कारण है 15 सफाई कर्मचारियों को हर महीने अपनी सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है जिसका खामियाजा आम जनता को भूगतना पड़ता है।
बता दें कि पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में सफाई व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर हो रही है इसका बड़ा कारण यह है कि न्यू विजन कंपनी सफाई कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे रही है जिसके कारण न केवल सफाई कर्मचारी काम छोड़ रहे हैं बल्कि जो लोग काम कर रहे हैं उन्हें भी हर महीने सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है।
सिविल अस्पताल के तकरीबन 15 सफाई कर्मचारी जिसमें महिलाएं भी शामिल है उन्होंने बताया कि पिछले महीने भी उन्हें सैलरी तब दी गई जब उन्होंने अस्पताल में सफाई का काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए इस महीने भी स्थिति वही है आज लगभग 16 मार्च है और अब तक हम सभी को सैलरी नहीं दी गई है जिसके कारण हम आज भी हड़ताल पर बैठ गए हैं।
उन्होंने बताया कि हर महीने न्यू विजन कंपनी सैलरी देने के नाम पर उन्हें ठग रही है दो-दो हफ्ते लेट सैलेरी दी जाती है जिसके कारण घर परिवार के खर्चे पूरे करने मुश्किल हो जाते हैं बच्चों की फीस रुक जाती है परिवार के खाने तक के लाले पड़ जाते हैं उन्होंने कहा कि न्यू विजन कंपनी जानबूझकर उनकी सैलरी नहीं देती जबकि उनके पास समय पर विभाग पैसा डाल देता है।
डॉक्टर्स के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारी फिलहाल काम पर लौट आए अगले 24 घंटे में ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि वह समय पर सफाई कर्मचारियों को तन्खा दे ताकि अस्पताल में काम प्रभावित ना हो।