Khabron wala
पांवटा साहिब – स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों और उपभोक्ताओं में उठ रहे सवालों के बीच बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज पांवटा साहिब में किसान संगठनों द्वारा रैली निकालकर प्रदेश व केंद्र सरकार के साथ-साथ बिजली विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की ओर से रखी गई मांगों पर विभाग की स्थिति साफ है — स्मार्ट मीटर किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि इसके कई फायदे हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं का समय बचेगा, क्योंकि अब बिजली बिल की रीडिंग और भुगतान घर बैठे ऑनलाइन हो सकेगा। पहले जहां लोगों को कार्यालय जाकर घंटों लाइन में लगना पड़ता था, अब यह झंझट खत्म हो जाएगा।
सहायक अभियंता ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गलत बिलिंग की संभावना काफी कम हो जाएगी और उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत की सटीक जानकारी तुरंत मिल पाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि समय के साथ उपभोक्ता इसके लाभ को महसूस करेंगे और यह व्यवस्था सभी के लिए सुविधाजनक साबित होगी।
साथियों ने यह भी कहा कि किसानों की जो अन्य मांगें हैं, उनके समाधान के लिए भी प्रयास किया जाएगा। पांवटा साहिब में जिन भी उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अधिक आए हैं, वे बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचें, उनका समाधान भी प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
बाईट SDO गुरुदत्त