छोटे से गांव का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, कड़ी मेहनत से पूरा किया आसमान छूने का सपना

Khabron wala 

मिट्टी से उठकर जो आसमान छू जाए, वही मेहनत की सच्ची पहचान कहलाए। जिला ऊना के छोटे से गांव दियोली से निकलकर अभिनंदन ठाकुर ने वह मुकाम हासिल किया है, जो हर युवा के लिए प्रेरणा बन गया है।

छोटे से गांव के बेटे की ऊंची उड़ान

छोटे से गांव के बेटे अभिनंदन ठाकुर का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है।

एक साधारण ग्रामीण परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनंदन की यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और अटूट संकल्प की मिसाल मानी जा रही है। सीमित संसाधनों के बीच बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की उनकी जिद ने आज उन्हें देश की वायुसेना की वर्दी तक पहुंचा दिया है।

अभिनंदन की इस उपलब्धि को परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया जा रहा है। यह सफलता उनके पिता अनिल ठाकुर, माता रंजना देवी, दादी और पूरे ठाकुर परिवार के लिए सम्मान और खुशी लेकर आई है। जैसे ही चयन की खबर गांव पहुंची, दियोली में खुशी की लहर दौड़ गई।

रिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर और शुभकामनाएं देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की। अभिनंदन की इस सफलता के बाद परिजन काफी भावुक हो गए। परिजनों के खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

कहां से हुई अभिनंदन की पढ़ाई?

शैक्षणिक सफर की बात करें तो अभिनंदन ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखू बेला, ऊना से प्राप्त की। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई नॉन-मेडिकल संकाय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने अपने बचपन के सपने को नहीं छोड़ा। उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें भारतीय वायु सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करनी है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए अभिनंदन ने कड़ी तैयारी की।

देशभर में पाया तीसरा रैंक

ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित लिखित परीक्षा और देहरादून में हुई SSB चयन प्रक्रिया को उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। फाइनल मेरिट सूची में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त करना उनकी इस सफलता को और भी खास बना देता है।

अभिनंदन ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई अंकित ठाकुर, जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग और शिक्षकों की सही दिशा के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

अब संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

12 दिसंबर 2025 को परिणाम घोषित होने के बाद अभिनंदन को 28 दिसंबर 2025 को एयरफोर्स सेंटर, सिकंदराबाद से जॉइनिंग के आदेश प्राप्त हुए हैं। उनका प्रशिक्षण बैच जनवरी 2026 से शुरू होगा। आने वाले दिनों में वह औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनकर देशसेवा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अभिनंदन की इस प्रेरणादायक सफलता से पूरे दियोली गांव में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ी को बड़े सपने देखने, कठिन परिश्रम करने और देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!