Khabron wala
इंडनाला सड़क हादसे ने पूरे चुराह क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में दंपति की मौत के बाद 3 बच्चों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। अब वे बेसहारा हो गए हैं। सुबह कार हादसे की सूचना मिलने पर हर कोई स्तब्ध रह गया। हिमगिरि पंचायत के कुहोग गांव के हरि भारद्वाज की बेटी सपना का धर्मशाला में नैट का टैस्ट था। दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी की नैट परीक्षा के लिए उसके साथ धर्मशाला गए थे।
वहीं हिमगिरि पंचायत के कुंडी गांव के मशहूर हिमाचली लोक गायक जगदीश सोनी और उनकी बेटी प्रीती सोनी अपने किसी गाने की रिकॉर्डिंग करवाने शाहपुर गए थे। ऐसे में दोनों परिवारों ने एक ही गाड़ी में जाने का फैसला लिया और एक ही गाड़ी में निकले थे। वहां अपने कार्य निपटाने के बाद वापस आते समय उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को जिला मुख्यालय चम्बा छोड़ा। उसके बाद शनिवार सुबह करीब 5 बजे चम्बा से हिमगिरि की ओर रवाना हुए, लेकिन इंड नाला के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हरि भारद्वाज और उनकी पत्नी की जान चली गई, जबकि जगदीश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरि सिंह का एक बेटा संजीव (20) कालेज की पढ़ाई करने के बाद कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है, जबकि बेटी सपना (23) एम.ए. कर रही है। वहीं बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। माता-पिता की मौत के बाद अब तमाम जिम्मेदारियां बच्चों के कंधों पर आ गई हैं। घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। विधायक डा. हंसराज ने हादसे में दंपति की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। हिमगिरि पंचायत प्रधान चम्पो देवी ने भी घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।












