धर दबोचा चोरी का आरोपी |

(जसवीर सिंह हंस )पांवटा साहिब में शनिवार रात को आशिक गिफ्ट गैलरी में हुई चोरी के केस में आज दोपहर में सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान  ने  चोरी की घटना के  मोके का मुआयना किया था कुछ संदिग्ध लोगो के घर पर पांवटा पुलिस टीम के साथ छापेमारी भी थी  | सौम्या सांबशिवान ने अपने गुप्त सूत्रों को चोरी के आरोपी रणजीत सिंह पुत्र राजेश कुमार निवासी बद्री नगर जामनी वाला रोड की जानकारी  के लिए कहा  व गुप्त सूत्रों ने चोर को पकडवा दिया | आरोपी से  पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है |

शनिवार  देर रात चोरो  ने बद्री नगर जामनी वाला रोड में स्थित आशिक गिफ्ट गैलरी में करीब  तीन  लोग  घुस गये व जैक लगा कर शटर तोड़ दिया गया और । इसके बाद सामान उड़ाने में कामयाब भी रहे हैं । परन्तु दुकान का मालिक आशिक अली जिसका घर दुकान के ऊपर ही है जाग  गया व जैसे ही वो बाहर आने लगा तो चोरो  ने उसको देखकर भाग गए | व आशिक ने उनका पीछा किया जहा तक उसने चोरो का पीछा किया वहा के कुछ युवक पहले भी चोरी की वारदातों में लिप्त रह चुके है | व आशिक अली की पत्नी ने चोरो में से एक लड़के को लंगडाकर भागते हुए देखा था पुलिस की शक की सुई भी उन्ही की तरफ घूम रही है |  व युवक घर से भी फरार है ऐसे में उनपर पुलिस पुलिस का शक और पक्का हो गया है |

सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान कहा कि वो खुद मामले पर नजर रखे हुए है व चोरी का एक आरोपी रणजीत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है  व  उसके बाकि साथी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!